रेपर बादशाह के मशहुर गाने डीजे वाले बाबू की एक्ट्रेस नताशा स्टानोविक संग क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने सगाई रचा ली है. नताशा और हार्दिक लम्बे समयसे डेट कर रहे थे. हार्दिक पंड्या की तो नताशा से पहले कई एक्ट्रेसेज के साथ उनका नाम जुड़ चुका है. हार्दिक, एली अवराम, उर्वशी रौतेला और मॉडल लीशा शर्मा के साथ अफेयर रह चुके हैं. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा, शिबानी दांडेकर, ईशा गुप्ता आदि संग भी उनका नाम जुड़ा है. नताशा साल 2012 में बॉलीवुड में काम करने के सपने लेकर सर्बिआ से मुंबई आई थीं. उन्होंने बतौर मॉडल भारत के कई विज्ञापनों में काम किया हुआ है. यहां तक कि नताशा ने भारत में अपने करियर की शुरुआत भी बतौर मॉडल ही की थी. उन्होंने जॉनसन एंड जॉनसन संग अन्य ब्रांड्स के लिए काम किया हुआ है. प्रकाश झा की 2013 में आई फिल्म सत्याग्रह से नताशा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. नताशा ने इस फिल्म में आइटम नंबर अइयो जी अटरिया में अजय देवगन संग डांस भी किया था. बॉलीवुड रैपर बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू में काम किया था. इसके अलावा उन्हें रणवीर सिंह संग ड्यूरेक्स के विज्ञापन में देखा गया है. इसके अलावा उन्हें फिल्म फुकरे रिटर्न्स और जीरो में देखा जा चुका है.