देश में बजेट से पहेले ही कार कपंनीयाने ग्राहको को झटका देना शरु कर दीया है. शरुआत Kia Motors ने की है . कंपनीने एसयूवी Seltos की कीमत 20 हजार से 35 हजार रूपिया बढ़ा दी है. बीते साल दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी Kia Motors ने Seltos को भारत में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के वक्त Kia Motors ने Seltos की कीमत 9.69 लाख से 16.99 लाख रुपये रखी थी. वहीं अब कीमत बढ़कर 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये हो गई. ये नई कीमत 1 जनवरी से प्रभावी है. अब ओर कार कंपनीया भी भाव बढाने की शरुआत करेगीं. मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और रेनो ने पिछले महीने इस बात की घोषणा की थी, वे जनवरी से वाहनों के दाम बढ़ाएंगी.