पीएम मोदी सरकारने बडी राहत दी है जिसमे टैक्सपेयर्स को सर्विस टैक्स और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से जुड़े विवाद सुलझाने के लिए 15 जनवरी तक का मौका दिया है. पीएम मोदी सरकार ने ‘सबका विश्वास’ योजना की डेडलाइन बढ़ा दी है. बीते 1 सितंबर से लागू यह योजना 31 दिसंबर तक के लिए खुली थी लेकिन अब अतिरिक्त 15 दिन का समय दिया गया है. टैक्सपेयर्स की रुचि को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ‘‘टैक्सपेयर्स की योजना के प्रति प्रतिक्रिया को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसकी समाप्ति अवधि 15 दिन के लिए बढ़ा दी है. अब यह योजना 15 जनवरी 2020 तक खुली रहेगी. .’’ जिन टैक्सपेयर्स ने इस योजना को अपनाया है उन्होंने लंबित विवादों को निपटाने के लिये 30,627 करोड़ रुपये का टैक्स देने की प्रतिबद्धता जताई है.