कोटा में 104 बच्चों की मौत, हाइलेवल कमिटिने की जांच

राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. मौत का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है. अब कोटा के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी शुक्रवार को कोटा पहुंची . इसके अलावा केंद्र की हाई लेवल टीमने भी कोटा मे जाकर जांच की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम राजस्थान के कोटा स्थित जे.के. लोन हॉस्पिटल जाएगी. इस टीम में जोधपुर एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर, स्वास्थ्य, वित्त और क्षेत्रीय निदेशक शामिल होंगे. साथ में जयपुर से भी विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया था. . कोटा स्थित इस अस्पताल में उपचार के दौरान बीते दिसंबर में लगभग 100 बच्चों की मौत हो चुकी है. अब ये मौत का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है. राजस्थान के कोटा में मौत का आंकड़ा नया नहीं है. 2014  में  15719 बच्चे भर्ती हुए, जिसमें 1198 बच्चों को बचाया नहीं जा सका.  अगले साल यानी 2015 में 17579 बच्चे भर्ती हुए जिसमें 1260 बच्चों की मौत हुई. साल 2018 और 2019 में भी यही सिलसिला शुरु हो गया है दुसरी ओर पक्ष विपक्ष की राजनीती भी तेज हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *