विश्व की सबसे बडी खबर अमेरिका के प्रमुख ट्रंपने दी है. सत्ता की सबसे ताकतवर शख्सियतों में शुमार जनरल कासिम सुलेमानी इराक में अमेरिकी हमले में मारे गए. वह ईरान की मशहूर रिवोल्यूशनरी गार्ड् के प्रमुख थे. इस ईलीट संस्था को ईरान की कुड्स फोर्स कहा जाता है, जोकि विदेशी धरती पर ईरानी ऑपरेशनों को अंजाम देती है. ये सेना ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामनेई को रिपोर्ट करती है. इन वजहों से जनरल सुलेमानी को ईरान में सबसे अहम हस्तियों में गिना जाता था. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर ये कार्रवाई की गई. ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने भी जनरल सुलेमानी के मारे जाने की पुष्टि की है. इसके मुताबिक बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी हेलीकॉप्टरों के हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए. इनमें जनरल सुलेमानी भी शामिल थे. इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी झंडे की इमेज को ट्वीट किया .दरअसल पिछले दिनों बगदाद में अमेरिका विरोधी प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास को घेर लिया था और वहां मौजूद अमेरिकी सुरक्षाबलों के साथ झड़प भी हुई थी. अमेरिका ने दूतावास पर हिंसा के लिए सीधेतौर पर ईरान को जिम्मेदार ठहराया था. इस अमेरिकी कार्रवाई को उसी संदर्भ में जोड़कर देखा जा रहा है.