औस्ट्रेलिया की टी-20 बिग बैश लिगमे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफने विकेट लेने के बाद गले काटने का इशारे को लेकर कोहराम मच गया है. सिडनी थंडर के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने 3 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने जब भी विकेट लिया तब उन्होंने गला काटने की तरह का इशारा कर जश्न मनाया मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए वे 10 विकेट ले चुके हैं और इस लीग के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. रिल ब्रॉहमैन ने रऊफ के इस तरह से जश्न मनाने पर सवाल उठाया है . उन्होंने लिखा, ‘हारिस रऊफ जब भी विकेट लेते हैं तो मुझे नहीं पता कि हमें गला काटने वाले जश्न की जरूरत है. साफ है कि वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन विकेट लेने के बाद उनका तरीका काफी ज्यादा है. रऊफ की गेंदबाजी की वजह से मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर को 7 विकेट पर 142 रन पर रोक दिया. इसके जवाब में मार्कस स्टोइनिस और निक लार्किन ने अर्धशतक लगाए और स्टार्स को आसानी से हरा दिया है