ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेटसे लिया सन्यांस

गुजरात के बडोदा के 35 साल के ऑलराउंडर इरफान पठान ने शनिवार को क्रिकेट के से संन्यास लिया है . इरफान पठान अक्टूबर 2012 में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में उतरे थे. ईरफानने 2003मे ओस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्टमे डेब्यु किया था. ओऱ आखरी मेच 2008मे दक्षिण आफ्कीका के सामने खेला. ईऱफानने 120 वन डे मेचमे 173 विकेट लिए. और 24 मेच 20-20 की भी खैले जीसमे 28 विकेट लिए. साथ ही में 29 टेस्ट मेचमे 100 विकेट भी उनके नाम है. टीम इंडिया के प्रमुख स्विंग गेंदबाजों में इरफान पठान का नाम आता है. इरफान पठानने अक्टूबर 2012 में आखिरी बार कोलंबो में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में आखिरी बार फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

इरफान पठान 2007 की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे. 2006 में पाकिस्तान के दौरे पर टेस्ट हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बने. उन्होंने कराची टेस्ट में सलमान बट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी. इरफान पठान अपने करियर के दौरान वह चोटों से परेशान रहे और उनका फॉर्म भी गिरता गया था. .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *