अमेरिकी विमानों PAK एयरस्पेस इस्तेमाल ना करे, US एडवाइजरी

अमेरिका ने एक एडवाईझरी जारी करके अपनी विमान कंपनियों के लिए सुचना जारी की है. जीसमे अमेरिका ने कंपनियों को पाकिस्तान के एयरस्‍पेस का इस्‍तेमाल करने से बचने के लि‍ए कहा है. एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तान में अमेरिकी विमानों पर आतंकी हमला हो सकता है. यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशनने एक बयान में कहा कि अमेरिकन विमान पाकिस्तानी आतंकवादी समूहों का निशाना हो सकते हैं. यह एडवाइजरी तब जारी हुई है जब दो दिन पहले इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर कई प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था. एडवाइजरी में कहा गया है कि आतंकी संगठन और कट्टरपंथियों की ओर से अमेरिकी विमानों को खतरा हो सकता है. ऐसे विमानों को खतरा हो सकता है जो ज्यादा नीचे उड़ान भरते हैं. पाकिस्तान में कुछ आतंकी संगठनों पर शक है कि उनकी पहुंच मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम तक हो गई है. संभव है कि पाकिस्तान में सिविल एविएशन पर भी इसके जरिए हमला हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *