EPFO ने अपने सदस्यों को जारी किया अलर्ट

सावधान रहे फर्जी वेबसाईट से

नई साल के शरुआत पर फीर एक बार ईपीएफओ ने साईबर हेकर से बचाने के लिये अपने 4.5 करोड़ सदस्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। ईपीएफओ ने साफ किया है कि इस समय सदस्यों को गुमराह करने के लिए कई फर्जी वेबसाइटें चल रहीं हैं। इतना ही नहीं फोन के जरिए तमाम जानकारियां मांगी जा रही हैं, लेकिन ईपीएफओ ने ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मांगी है। इसलिए भूलकर भी किसी और वेबसाइट पर क्लिक न करें अन्यथा हैकर आपका गोपनीय डेटा हैक कर सकते हैं। कई लोग ईपीएफओ की सारी जानकारीओ सही मानकर यकीन कर लैतै है बादमां खुद को ठगा हुआ महसूस करते है. खास करके ईपीएफओ की एचटीटीएस// डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ईपीएफइंडिया.जीओवी. इन अधिकृत वेबसाइट है। इसी से मिलती-जुलती आधा दर्जन फर्जी वेबसाइटें बनाकर लोगो को निशाना बनाया जा रहा है. अब ईपीएफओ ने नोटिस में यह भी कहा है कि ईपीएफओ का फर्जी प्रतिनिधि बनकर फोन से सदस्यों से व्यक्तिगत डेटा मांगे जा रहे है। इन फर्जी फोन से उन्हें बताया जा रहा कि विभाग ने इतनी धनराशि आपके बैंक खाते में डाल दी गई है, इसलिए इसके सत्यापन के लिए बैंक खाता, यूएएन, आधार नंबर और पीएफ खाते का नंबर भी पूछा जा रहा है, लेकिन ईपीएफओ की ओर से किसी भी सदस्य को जानकारी मांगने, साझा करने या देने के लिए फोन नहीं किया जाता है। विभाग ने इस तरह का कोई नियम ही नहीं बनाया है, फिर भी लोगों को भ्रमित कर ऐसा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *