भारतीय रेल निवेश को लेकर अब सहि दिशा की पटरीमे सवार हो रही है . भारतीय रेल अब निजी कंपनीओ को साथ लेकर रेलयात्रि सुविधा ओर अच्छी करने में जुटी है. पीटीआई के मुताबिक निवेश को लेकर ‘निजी भागीदारी: यात्री रेलगाड़ियां’ शीर्षक से एक डिस्कशन पेपर लाया गया है. इसमें 100 मार्गों की पहचान की गई है, जिन पर निजी इकाइयों को 150 गाड़ियों के परिचालन की अनुमति देने से 22,500 करोड़ रुपये का निवेश आएगा. भारतीय रेल और नीति आयोग ने इसको लेकर रोडमैप तैयार कर लिया है. इसमे विदेशी कंपनियां भी निवेश कर सकेंगी. हालााकी रोड मेप प्लान अनुसार निजी कंपनियों को अपनी गाड़ियों में बाजार के अनुसार किराया वसूल की छूट होगी. वे इन गाड़ियों में अपनी सुविधा के हिसाब से विभिन्न कलासकी बोगियां लगाने के रुट का भी सिलेकशन कर संकेगे.