डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान के साथ युद्ध खत्म करने के लिए सुलेमानी का खात्मा किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसके साथ बड़ा दावा करते हुए कहा कि सुलेमानी भारत के खिलाफ आतंकी हमले की साजिश में शामिल था. अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर जंग छिड़ गई है ओर कभी भी वोर की स्थिति आ शकती है. अमेरिका ने ईरानी जनरल पर ड्रोन से हमला कर मार दिया था. अब ईरान ने अमेरिका को खुली चेतावनी दी है कि वो जनरल सुलेमानी की मौत का बदला जरूर लेगा. सुलेमानी 1998 से ही ईरान के कुद्स फोर्स का नेतृत्व कर रहे थे. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर यह खास यूनिट विदेशों में गुप्त अभियान चलाकर खोमैनी को रिपोर्ट करती है.